फूलबाग चौराहे पर टेम्पो चालकों ने किया टेम्पो रोककर विरोध प्रदर्शन किया। RTO की गलत नीतियों के चलने औऱ रोजगार छीनने के लिऐ प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग ।आपको बता दे कि ग्वालियर पुलिस औऱ RTO एम.पी सिंह ने पिछले समय बाडा क्षेत्र मे टेम्पो ऑटो की आवादी पर रोक लगा दी थी।इसे लेकर टेम्पो चालकों मे भारी आक्रोश देखा गया।वहीं RTO द्वारा नये परमिट बांटे जाने से पुराने टेम्पों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में नई सिटी बसों का भी उन लोगों ने विरोध किया।
आक्रोश मे आकर टेम्पो चालको ने किया विरोध,RTO व पुलिस ने आवाजाही पर लगा दी रोक।