भिण्ड के भरौली थाना क्षेत्र के भिण्ड अमान्य मार्ग पर चलती बाइक से एक 47 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जानकारी मिली है कि मृतक महिला का नाम यशोदा प्रजापति है और पति का नाम रामसिया प्रजापति।मृतक अपने पति के पीछे बैठी थी और अपने मायके जा रही थी। तभी उनकी बाइक भरौली थाना क्षेत्र में पंचर हो गई और ब्रेकर से गुजरने के दौरान वह बाइक से सड़क पर गिर गई।जिसमें महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने निवेश कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैं।
चलती बाइक से गिरकर हुई,महिला की मौत।